माखी सीएचसी को 24 घंटे शुरू करने की मांग

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कहा—25 गांवों की आबादी इलाज से वंचित

Sep 5, 2025 - 13:19
Sep 5, 2025 - 13:21
 0  86
माखी सीएचसी को 24 घंटे शुरू करने की मांग

महेश राजपूत की रिपोर्ट 

माखी सीएचसी को 24 घंटे शुरू करने की मांग

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कहा—25 गांवों की आबादी इलाज से वंचित

उन्नाव। सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के माखी गांव में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को 24 घंटे, सातों दिन आम जनता के लिए खोलने की मांग उठी है। ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अव्यवस्था दूर करने की अपील की।

चार बजे बंद कर दिया जाता है अस्पताल

ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों रुपये की लागत से बने सीएचसी का मुख्य द्वार प्रतिदिन शाम चार बजे बंद कर दिया जाता है। इस कारण आपात स्थिति में मरीजों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है।

ग्रामीणों की अपील

मुरलीधर सेवा समिति के संस्थापक और प्रबंधक अजीत सिंह प्रीतू ने कहा कि “यह व्यक्तिगत नहीं बल्कि आमजन की समस्या है। सफीपुर विधानसभा के 25 से 30 गांवों के लोग इस सीएचसी पर निर्भर हैं। ऐसे में यहां 24x7 ओपीडी सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए।”

प्रशासन से उम्मीद

ग्रामीणों ने बताया कि अगर अस्पताल पूरी तरह से चालू किया जाए तो हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा और निजी अस्पतालों की दौड़ से राहत मिलेगी। उन्होंने प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow