Unnao farmar हजारों करोड़ कृषि परियोजनाओं का शुभारम्भ का सीधा प्रसारण किसानों ने देखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशानो की आय बढ़ाने के लिए धन-धान्य और दलहन योजनाओं सहित कई परियोजनाओं का शुभारम्भ किया

प्रधानमंत्री ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया
जोधाखेडा (उन्नाव)। किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और कृषि को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर के किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के माध्यम से कई करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ब्लॉक मियागंज के ग्राम जोधाखेड़ा स्थित समुद्रम फिश फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी कार्यालय में किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसान और अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठन किसानों को संगठित कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री की यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाली है। उन्होंने कहा कि आज किसान सिर्फ उत्पादन तक सीमित न रहकर विपणन, प्रसंस्करण और ब्रांडिंग की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं।
सीधा प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के किसान अब आत्मनिर्भर भारत के निर्माता बन रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भर मिशन की शुरुआत की गई है। इन योजनाओं से किसानों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण, सस्ती दरों पर खाद-बीज और फसलों के बेहतर दाम मिलने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुमित कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान उत्पादक संगठन किसानों को नई तकनीक से जोड़ने, उनकी पैदावार को बाजार से सीधे जोड़ने और लागत घटाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने किसानों से सहकारिता आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया ताकि सभी किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
सहायक आयुक्त सहकारिता रवीन्द्र कुमार ने किसानों को बी-पैक्स समितियों में सदस्यता लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य बनने पर किसानों को समय पर खाद, बीज और कृषि उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
कार्यक्रम में बी.एन. शुक्ला (वित्तीय सलाहकार), एडीओ मियागंज, संजय (प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक), मलखान सिंह, अरुण सिंह, धन्नंजय सिंह, अकबाल बहादुर सिंह, जगजीत सिंह, प्रखरजीत सिंह, रामकृष्ण राठौर, अभिषेक सिंह, पवन वर्मा, वीरेंद्र सिंह, सज्जन सिंह, कमलेश सिंह, राजपाल सिंह सहित एक सैकड़ा से अधिक किसान मौजूद रहे।
किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को बड़े ध्यान से सुना और इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि सरकार की नई योजनाएं किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली हैं।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किसानों से एकजुट होकर आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






