Highway accident स्लीपर बस बीस फुट खाई में पलटी

बस दिल्ली से बनारस जारही थी हदसे में 21 यात्री घायल

Nov 6, 2025 - 09:49
 0  86
Highway accident स्लीपर बस बीस फुट खाई में पलटी

उन्नाव : एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा — डबल डेकर स्लीपर बस खंती में पलटी, 21 यात्री घायल, सभी को लखनऊ भेजा गया

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में डबल डेकर बस बीस फुट गहरी खंती में पलट गई। हादसा हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अलियारपुर गांव के पास सुबह करीब दो बजे हुआ। दिल्ली से बनारस जा रही इस बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 21 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मियों और हसनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एम्बुलेंस से लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के आगे गोभी से लदा एक पिकअप लोडर चल रहा था। अचानक सामने आए लोडर को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के किनारे बीस फुट गहरी खंती में पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के शीशे टूट गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। रात के अंधेरे में कई यात्री बस में फंसे रहे, जिन्हें पुलिस और यूपीडा टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

घटना की जानकारी मिलते ही हसनगंज थाने की पुलिस टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि बस में कुल 60 यात्री सवार थे। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया गया और घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। वहीं सुरक्षित यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। प्रशासन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वाले चालक या वाहन स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घायलों में प्रमुख रूप से रामनारायण पुत्र चिखुरी, उनकी पत्नी सविता देवी, कोमल यादव पुत्र आशीष, सुमन पांडेय पत्नी डी.एन. पांडेय, उषा तिवारी पत्नी विजय तिवारी, विजय तिवारी पुत्र ठाकुर प्रसाद, लक्ष्मी शंकर पुत्र लालचंद, अंजनी द्विवेदी पत्नी सूर्यनारायण, मनीषा देवी पत्नी सत्यपाल, हरिकिशन पुत्र सतपाल, राम अवध पुत्र ललऊराम, इरफान अंसारी पुत्र सोहराब और उसका भाई साहिबान, निजाम अंसारी पुत्र समरुद्दीन, राकेश यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद, अंकुर यादव पुत्र कमलेश, राजकुमार पुत्र सुभाष, कमलेश पुत्र रामपाल, डल्लू पुत्र कतवारू, रविशंकर पुत्र लालता प्रसाद और रामबचन पुत्र दिलराज शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है।

फिलहाल पुलिस ने बस और पिकअप लोडर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर फैलते ही यात्रियों के परिजन भी संपर्क में जुट गए हैं। प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

welive24 ​Welive24 is an Indian digital news platform operating under the tagline “Your Local Rajdoot.” It focuses on delivering timely and comprehensive coverage of local news, particularly in Uttar Pradesh, with an emphasis on cities like Unnao, Kanpur, and Lucknow.​