लगातार गंगा का जल स्तर बढ़ने से परियर बिठूर मार्ग सहित क्षेत्रीय गांवों का संपर्क मार्ग हुआ अवरुद्ध

लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर बना रहे आशियाने

Sep 9, 2025 - 08:32
Sep 9, 2025 - 13:43
 0  166
लगातार गंगा का जल स्तर बढ़ने से परियर बिठूर मार्ग सहित क्षेत्रीय गांवों का संपर्क मार्ग हुआ अवरुद्ध

महेश राजपूत की रिपोर्ट 

लगातार गंगा का जल स्तर बढ़ने से परियर बिठूर मार्ग सहित क्षेत्रीय गांवों का संपर्क मार्ग हुआ अवरुद्ध 

लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर बना रहे आशियाने

परियर। उन्नाव। सदर तहसील के परियर क्षेत्र में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।उन्नाव कानपुर को जोड़ने वाला परियर बिठूर सड़क पर पानी कई जगह एक से दो फिट तक भर गया है।अगर ऐसे ही पानी बढ़ता रहा तो जल्द ही उन्नाव कानपुर को जोड़ने वाला परियर बिठूर मार्ग प्रभावित होगा । गंगा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। जिससे आवागमन का एक मात्र साधन नाव है।प्रभावित गांवों में मानाबांग्ला, ललतूपुरवा, महानंदा पुरवा, टपरा, अतरी, बहरौला, पनपथा, जुड़ापुरवा, बाबूबंगला वंदनपुरवा और देवी पुरवा शामिल हैं। तथा दूसरी ओर सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के बंधवा प्यारेपुर अटारी पंडित खेड़ा आंट घुसौली सिहोरा इन गांवों में पानी भरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है और अपने-अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर रहने के लिए शिविर बनाने को मजबूर हैं देखना यह है कि सरकार इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन के लिए नाव तथा अन्य आवश्यक राहत सामग्री का प्रबंध कब तक करती है विचारणीय है कि इसी बिठूर परियर मार्ग से परियर के आसपास के क्षेत्रों के प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं का भी आवागमन होता है ये सभी भी अपनी जान जोखिम में डालकर विद्यालय पहुंचते है इसके लिए भी प्रशासन को उचित कदम उठाने की जरूरत है |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow