Unnao farmar कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बिचपरी समिति का निरीक्षण किया
खाद की किल्लत से किसान दर दर भटकने को मजबूर। विक्रेता खाद की कमी बता रहे हैं

उन्नाव। किसानों को खाद की समस्या को देखते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पी.सी.एफ. कृषक सेवा केंद्र बिचपरी का औचक निरीक्षण किया गया।कृषि मंत्री के औचक निरीक्षण से कृषि विभाग के अधिकारियों में हडकंप मच गया। किशानो से खाद की समस्या को लेकर बातचीत की। अधिक मूल्य पर खाद बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया इस मौके कृषि अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदेश में किसानों के लिए दिन रात एक करना पड रहा है। किसान खाद के लिए समितियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। प्रदेश के किसान बंधुओं को समय पर, सुगमता से और बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के उर्वरक उपलब्ध कराना।
निरीक्षण के दौरान उर्वरक वितरण की प्रक्रिया, स्टॉक की उपलब्धता तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
किसानों के हितों की रक्षा तथा कृषि कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, यह सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रदेश सरकार कृषकों को सशक्त बनाने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।ईस दौरान उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के निदेशक श्री पीयूष शर्मा जी, उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण के निदेशक श्री टीपी चौधरी जी, संयुक्त निदेशक लखनऊ मंडल श्री अजय कृष्ण जी, उप निदेशक कृषि डा. रवि चन्द्र प्रकाश जी, जिला कृषि अधिकारी शशांक चौधरी अन्य अधिकारी उपस्थित रहे...!!!
What's Your Reaction?






