Unnao politics सपा प्रदेश सचिव गिरधारी लाल लोधी का उन्नाव आगमन, गांव-गांव में लगा PDA जनचौपाल — हुआ भव्य स्वागत

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गिरधारी लाल लोधी के उन्नाव आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

Nov 2, 2025 - 20:01
Nov 2, 2025 - 20:04
 0  61
Unnao politics सपा प्रदेश सचिव गिरधारी लाल लोधी का उन्नाव आगमन, गांव-गांव में लगा PDA जनचौपाल — हुआ भव्य स्वागत

प्रदेश सचिव गिरधारी लाल लोधी का उन्नाव आगमन, गांव-गांव में लगा PDA जनचौपाल — हुआ भव्य स्वागत

महेश राजपूत की कलम से -- - 

चकलवंशी (उन्नाव)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गिरधारी लाल लोधी के उन्नाव आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

प्रदेश सचिव ने अपने दौरे के दौरान गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात की और PDA जनचौपाल आयोजित कर समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

गिरधारी लाल लोधी ने जनचौपाल में कहा कि “अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो हम गरीबों की हर संभव मदद करेंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य करेंगे।”

उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता लगातार संघर्ष कर रहे हैं, और अगर इसी तरह गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ाव बढ़ाया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी।

प्रदेश सचिव का काफिला दुलिया खेड़ा, उदा खेड़ा, मुस्कापुर, गुलाब खेड़ा सहित कई गांवों से होकर गुजरा, जहां उन्होंने PDA जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव अमन यादव, राम जी लोधी,मोहित सिंह लोधी, अजय लोधी, अवधेश यादव, वतन राजपूत, अंकित यादव, श्रीपाल राठौर, सनी लोधी, शोभित धानुक, दीपांशू लोधी, रघुवीर कश्यप, आनंद लोधी, दीपू कश्यप, सोनू लोधी, संतोष कश्यप, महेश राजपूत, विनीत शर्मा, हरिओम राजपूत, महेश विश्वकर्मा और ब्रह्मा लोधी सहित सैकड़ों PDA कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow