Unnao pwd सड़क की पटरी का सफाई काम शुरु लोगों को मिला खुला रास्ता
Welive24 ने सड़क पर झुकी झाडियों की खबर को प्रकाशित किया था।
लोकनिर्माण विभाग जागा सड़क की पटरी की सफाई का काम शुरु कराया।
चकलवंशी। बरसात के बाद सड़क की पटरी पर उगी झाड़ियां बन रही हादसे का कारण। झाडियों से निकलते जंगली जानवरों से बाइक सवार टकरा कर घायल। हो रहै थे। जिसकी खबर welive24 ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। लोकनिर्माण विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर सड़क की पटरी की सफाई कराने का काम शुरु किया।
जनपद उन्नाव के भूमेश्वर-सरोसी मार्ग पर मेला के पास बरसात में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई थी। राहगीरों में रामपाल, रमेश, कल्लू, सुरेश, राजकुमार आदि लोगों ने बताया कि अंधा मोड़ बन गया था जिससे आए दिन दुर्घटना में लोग चोटहिल हो रहे थे। वही जंगली जानवरों का खतरा बना रहता था। इसी को लेकर 23 अक्टूबर को Welive24.com ने प्रमुखता से खबर चलाया। 4 नवंबर को 11 दिन बाद PWD के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर भू मार्ग पर किनारे खड़ी बड़ी बड़ी झाड़ियों की साफ-सफाई शुरू की है
What's Your Reaction?