Unnao accident ऐसा क्या हुआ कि स्पेलर से तेल की जगह खून निकला

युवक स्पेलर मशीन से सरसों का तेल परवाने गया था। मशीन में फंस कर दर्दनाक मौत

Nov 30, 2024 - 18:55
 0  2344
Unnao accident ऐसा क्या हुआ कि स्पेलर से तेल की जगह खून निकला

उन्नाव । सरसों की खली की जगह स्पेलर से निकला खून। तेल पेराई करते मशीन में युवक फंस गया। मशीन के चक्के में युवक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक को मशीन में फंसा देख गांव में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशीन खोलवा कर युवक के छतविक्षत शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।स्पेलर में फंसे युवक की सूचना आग की तरह फैल गई। चक्की पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। 

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के औरास थाना क्षेत्र के मौनी भावा गांव निवासी गोविंद सिंह की चक्की कारखाने में दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी रामासरे उर्फ पूती का बेटा सचिन उम्र 18 वर्ष स्पेलर मशीन पर सरसों का तेल पेराने गया था। शनिवार को गांव का सचिन तेल पेराने स्पेलर कारखाने पर गया था। खली निकालते समय युवक की शर्ट का कपडा मशीन में फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों में चीख पुकार मच गई। लोग जबतक कुछ समझ पाते मशीन ने युवक अपनी आगोश में लेकर घुमा दिया। जिससे युवक मशीन के अंदर फंस गया। शरीर छतविक्षत होने से उसकी मौके पर मौत हो गई।मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने मशीन खोलवा कर देर शाम शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow