Ram mandir प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया
पूरे विश्व की नजरे राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण के मौके पर देश की कई हस्तियां मौजूद रही
अयोध्या।
रामजन्मभूमि मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को ऐतिहासिक क्षण दर्ज किया गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवा ध्वज फहराकर नई परंपरा और आस्था का प्रतीकात्मक आरंभ किया। मंदिर के पूर्ण होने की खुशी में आयोजित इस भव्य समारोह ने पूरे अयोध्या को उत्सवमय बना दिया। सदियों से चले आ रहे संघर्ष और प्रतीक्षा पर विराम लगाते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम भावनाओं का अद्वितीय संगम बन गया।
समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत कई प्रमुख हस्तियां इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनीं। मंदिर परिसर में पहुंचे कलाकारों और भजन मंडलियों ने अपने सुमधुर भजनों से वातावरण को आध्यात्मिक रंगों में रंग दिया, जिससे पूरा क्षेत्र ‘राममय’ हो उठा।
आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रही। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे मार्ग एवं परिसर में कड़ा पहरा बनाए रखा। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं। स्वयंसेवकों ने पूरे संयोजन को सुचारु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आने वाले श्रद्धालुओं को जलपान एवं प्रसाद वितरित कर सेवा का परिचय दिया।
इस विशेष अवसर पर अयोध्या की गलियों से लेकर मंदिर प्रांगण तक दीपों और झंडों से सजी रौनक देखने लायक थी। श्रद्धालुओं के चेहरे पर वर्षों की प्रतीक्षा का आनंद साफ झलक रहा था। ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर निर्माण संघर्ष के लंबे अध्याय का समापन और नए युग के आरंभ की घोषणा हुई। कार्यक्रम ने न केवल अयोध्या बल्कि पूरे देश में उत्साह की लहर दौड़ा दी।
What's Your Reaction?