Unnao crime नवजात बच्ची के साथ कलयुगी मां ने ऐसा क्या किया कि क्षेत्र में सनसनी फैल गई
सात दिन की जन्मी बच्ची को सगी मां ने आग में झोंक दिया गंभीर रूप से झुलसी

उन्नाव। जन्म देने वाली मां के हाथ नहीं कांपे। हैवान मां ने एक सप्ताह की जन्मी बच्ची को जलते चूल्हे में फेंका। जन्म के बाद बच्चों का ईश्वर मां होती है। आग से झुलसी बच्ची लगभग 50 प्रतिशत जल गई। चीख पुकार सुन पिता ने सीएचसी मियागंज में भर्ती कराया। डाक्टर ने नाजुक हालत में लखनऊ रेफर कर दिया।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के आसीवन थाना क्षेत्र कायमपुर निंबरवारा निवासी सोनू की पत्नी रोशनी ने एक सप्ताह पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया था। सात दिन की बच्ची ने क्या गुनाह किया था उसने तो अभी मां को भी नहीं पहचाना है। पति ने बताया कि उसने करीब आठ वर्ष पूर्व रोशनी से कोर्ट मैरिज किया था। जिससे दो बेटी एक बेटा है ।रोशनी ने दो नवंबर को एक और बच्ची का जन्म मियागंज सीएचसी में हुआ था। पत्नी नवजात बच्ची के जन्म से खुश नहीं थी।8 नवम्बर 2024 शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे पत्नी रोशनी ने बच्ची को जलते चूल्हे में फेंक दिया । फूल जैसी बच्ची का शारीर गंभीर रूप से झुलस गया।बड़ी बेटी खुशी के चीख-पुकार सुनकर पिता सोनू घर के अंदर गया। तो बच्ची को जलते चूल्हे में देख हैरान रह गया ।सोनू ने बच्ची को उठाकर मियागंज सीएचसी ले गया।जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया है। पति ने बताया कि पत्नी नसे की आदी है। प्रेम प्रसंग में सादी करके पछतावा हो रहा है। क्या बेटी होना पाप है।
What's Your Reaction?






