Kanpur Bithur news बीमारी से ऊबकर महिला ने गंगा में क्या किया

बेटा में जा रही हूँ परिवार को सम्भालना फोन पर मां ने कहा कट गया फोन बेटा चिल्लाता रहा

Dec 3, 2024 - 22:17
 0  335
Kanpur Bithur news बीमारी से ऊबकर महिला ने गंगा में क्या किया

कानपुर/बिठूर । फोन पर मां के अंतिम शब्द बेटे के जेहन में कौंध रहे हैं मां के अंतिम शब्द 'बेटा मैं जा रही हूं। तुम अपना और परिवार वालों का ख्याल रखना।' यह सुनते ही बेटा फोन पर चिल्लाता है- हेलो, मां ऐसा मत करो। मेरी बात सुनो मां... सब ठीक हो जाएगा। हेलो-हेलो, मां। लेकिन, तब तक फोन की लाइन कट गई। बेटे ने दोबारा उसी नंबर पर फोन किया , एक लड़के ने फोन उठा कर दिल को झकझोर देने वाली सूचना दी। 

बेटे ने पूछा - कौन हो तुम, कहां हो मेरी मां कहां है? लड़का कहता है- वो आंटी, जिन्होंने मेरे फोन से बात की थी, वो तो परियर (बिठूर) पुल से कूद गई हैं। 

 विस्तार से... 

कानपुर के कल्याणपुर की साहब नगर आवास विकास एक निवासी में गुलशन वर्मा के अनुसार उनकी मां अंजू वर्मा (50) ने मंगलवार को बिठूर-परियर पुल से गंगा में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मां की तलाश शुरू कराई।गंगा में पानी गहरा होने के कारण देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चला है। गोताखोरों की दो टीमें गंगा में अलग-अलग क्षेत्र में तलाश कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक, महिला ने जिस स्थान पर पुल से छलांग लगाई, टीमें जाल डालकर महिला की तलाश कर रही हैं।

बेटे गुलशन ने बताया कि कुछ समय पहले मां का बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद से उनके पेट में समस्या हो गई थी। उनकी आंतें चिपक जाती थीं। इसके चलते उनकी लेप्रोस्कोपी चिपक जाती थीं और बार बार लेप्रोस्कोपी करानी पड़ती थी।

असहनीय दर्द से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहती थीं। सोमवार को वह घर पर थीं। मंगलवार को किसी काम पर जाने का बोलकर घर से निकली थी। कल्याणपुर से परियर पुल पर कैसे पहुंच गईं, समझ में नहीं आया। हमारे परिवार में उन्हें लेकर किसी बात की कोई समस्या नहीं थी।

अंजू वर्मा दोपहर लगभग 12.35 बजे बिठूर-परियर पुल पर पहुंची। वह टेम्पो से उतरी और वहां से गुजर रहे बिठूर के कपिल से मोबाइल पर एक फोन करने के लिए मांगा। कपिल ने फोन मिलाकर अंजू को दे दिया। 

कुछ सेकेंड में बात करके फोन मुझे वापस दे दिया। मैं अपने दोस्तों के साथ थोड़ा आगे बढ़ा, तभी गाड़ियों के रुकने की आवाज आने लगी। पलट कर देखा, तो आंटी गंगा में कूद गई थीं।देखते देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर महिला की खोज शुरु की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow