Unnao corruption उन्नाव में भ्रष्टाचार का बोलबाला
एंटीकरप्शन टीम ने क्रषि रक्षा इकाई के ब्लाक प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

उन्नाव। ब्लाक औरास की क्रषि रक्षा इकाई के प्रभारी को भ्रष्टाचार निवारण टीम ने अवैध रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा। केन्द्र प्रभारी सरकारी अनुदान में खरीदे गये रोटावेटर में मिलने वाले अनुदान में रिपोर्ट लगाने के एवज में घूस मांगा था। एंटीकरप्शन टीम ने उसको रंगेहाथ दबोच लिया। जिससे प्रसाशनिक कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।
उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में भ्रष्टचार चरम पर है। कोई विभाग भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। जिले में राजस्व, खाद्य एवं रशद, पुलिस, क्रषि, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, आदि कई विभागों पर एंटीकरप्शन की टीम ने छापे मारी कर कर्माचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा।
बुधवार को औरास ब्लाक के गेरुवा निवासी सत्येन्द्र कुमार के पित्त ने क्रषि यंत्र रोटावेटर खरीदा था।उसमें सरकार द्वारा मिलने वाला अनुदान परर क्रषि रक्षा इकाई के प्रभारी अजय सिंह की संस्तुति रिपोर्ट लगनी थी। उसी एवज में अजय सिंह ने सत्येन्द्र कुमार से दस हजार रुपये की मांग की। सत्येन्द्र कुमार ने भ्रष्ट्राचार की सूचना एंटीकरप्शन विभाग को दी। टीम आसपास लगने के बाद सत्येन्द्र कुमार केन्द्र प्रभारी को दस हजार रुपये दे दिया। इसी बीच एंटीकरप्शन टीम नै उसे रुपयों सहित गिरफ्तार कर लिया। इसकी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सरकारी विभागों में हडकम्प मच गया।जिले की पुलिस सतर्क हो गई। टीम उसके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए अपने साथ ले गई।
What's Your Reaction?






