Unnao news plc पानापुर कला में लर्निग सेंटर का उद्घाटन सीडिओ ने किया
गांव के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के लिए भटकना नहीं पडेगा
उन्नाव ।मुख्य विकास अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा ने ग्राम पंचायत पनापुर कलां के पंचायत भवन में फीता काटकर जिले में पहला पंचयत लर्निंग सेंटर का शुभारम्भ किया। सी डी ओ ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर शिक्षा के लिए बहुत अच्छा विकल्प कहा कि युवाओं के लिए भविष्य सुधारने का अच्छा अवसर है। ग्रामीण युवाओं को प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए शहर जाना पडता है अब वहीं सुविधा गांव में मिलेगी। इस अवसर पर बीडिओ, ग्राम सचिव प्रधान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
मियागंज ब्लाक के पानापुर कला में बनाए गए लर्निंग सेंटर का सीडीओ ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। कहा कि अब गांव विकास की ओर बढ़ रहे है। गांव के युवाओं को एक ही छत के नीचे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए किताबे, कम्प्यूटर, पानी, बिजली आदि सुविधायें मुहैया कराई जा रही है। मेधावी युवको को अब शहर नहीं जाना पडेगा अपने ही गांव में सभी सुविधा मिलेगी। शासन द्वारा पंचायत को बेहतर कार्यालय उपलब्ध कराकर विकास की योजनाए तैयार करने व अन्य जनप्रतिनिधियों से समन्यवय बनाने के लिए सुविधाओं वाला लर्निंग सेंटर बनाया जहा प्रधान नियमित रूप से बैठ कर ग्रामीणों के कार्य भी कर सकता है । ध्यान रक्खे पंचायत का गठन ग्रामीणों द्वारा किया जाता है कुछ लोग हो सकते है जो राजनैतिक विरोध का सोच प्रधान के घर जाने में संकोच करे । आप अपने कार्यालय में नियमित रूप से बैठेंगे तो तमाम लोग पहुच कर अपनी बात कह सकते है । उन्होंने पंचायत समिति को आकर्षित कर कहा कि विकास योजनाओं में क्रम अवश्य बनाए अधिक लोगो के उपयोग को प्राथमिकता दे । आवास जैसी योजनाओं में पात्रता के आधार पर चयन करें पात्र व्यक्ति लाभान्वित होगा तो आपको लंबे समय तक याद रखेगा ।
सी डी ओ ने उद्घाटन औपचारिकाए पूर्ण कर बनाए गए मीटिंग हाल , कम्यूटर कक्ष ,कार्यालय का निरीक्षण किया उनके साथ डी सी मनरेगा भी मौजूद रहे । आए अतिथियों को पुष्प भेंट कर स्वागत करने वालो में बी डी ओ श्वेता त्रिपाठी, ए डी ओ पंचायत निर्मल कुमार, गाव प्रधान गुड्डू राठौर पंचायत सचिव वेदप्रकाश, सुमित मिश्रा, पंचायतक सहायक संजय कनौजिया, पूर्व प्रधान मुकेश कनौजिया, प्रधान लगलेसरा प्रदीप कनौजिया आदि के अलावा समस्त कार्यालय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l
What's Your Reaction?