Unnao news कचेहरी में मुंशी के साथ हुआ ये कि सनसनी फैल गई

खून की हुई उल्टियां डॉक्टर ने मृत घोषित किया

Dec 13, 2024 - 16:32
 0  275
Unnao news कचेहरी में मुंशी के साथ हुआ ये कि सनसनी  फैल गई

उन्नाव । हसनगंज तहसील परिसर में अधिवक्ता के सहायक की असमय मौत हो गई। अचानक उल्टियां होने से साथी सीएचसी हसनगंज ले गये जहॉ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

माखी थाना क्षेत्र के कोरारी खुर्द के मजरा जोधाखेड़ा निवासी राजेश कुमार सिंह(58)पुत्र स्व रामेश्वर सिंह हसनगंज कचेहरी में अधिवक्ता के बस्ते पर मुंशी थे। शुक्रवार सुबह 11 बजे जोधाखेड़ा से बस द्वारा तहसील पहुंच जहां सेवानिवृत अमीन व वकील के बस्ते को खोला और सुसज्जित किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी समय मुंशी राजेश कुमार सिंह को अचानक खून की उल्टियां लगी।उनकी हालत खराब देख वकीलों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। हसनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो सकेगा। मौत की सूचना पर पत्नी रानी सिंह तीन बेटे अंकित सिंह ,सुधांशु सिंह रिशु सिंह रो रो कर बेहाल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow