Unnao crime दामाद को खम्भे से बांधकर पीट पीट कर हत्या
ससुराल पक्ष से कोई रंजिश चल रही थी पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की
ससुराल में दामाद को खंभे से बांधकर पीटा, मौत
उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां ससुराल पहुंचे दामाद बडौरा निवासी नरेंद्र उर्फ लाला (35) अपनी ससुराल गया था। जहाँ ससूराल वालों ने ऊसकी खम्भे से बांधकर बेरहमी से पीटाई कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उसे घर बुलाकर खंभे में रस्सी से बांध दिया और लाठी-डंडों से पिटाई की । गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दामाद की हत्या की सूचना पर गांव में मातम पसर गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश और अवैध संबंध का मामला जुड़ा है। मृतक नरेंद्र का अपने ससुराल में एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर परिवार में दामाद के प्रति आक्रोश व्याप्त था । इसी रंजिश में गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे साले गंगाराम ने बातचीत के बहाने नरेंद्र को बुलाया। जैसे ही वह पहुंचा, ससुराल वालों ने उसे पकड़कर खम्भे से बांध दिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।
ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की, मगर किसी ने बात नहीं सुनी।मारपीट से नरेंद्र बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। उसे सीएचसी बिछिया ले गये, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि चार लोगों में गंगाराम, बालेश्वरी, कमलेश और नीलम के विरुद्ध हत्या और प्रताड़ना सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी घटना के बाद से गायब हो गये हैं। पुलिस की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?