Unnao news चोरों ने प्रधान सहित तीन घरों से लाखों का माल पार किया
फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने जल्द खुलासे का दिया आश्वासन

उन्नाव । चोरों ने अलग-अलग तीन घरों को निशाना बनाया। ग्राम प्रधान, किराना व्यवसायी और बस चालक के घर से लगभग तीस लाख की ज्वैलरी व नगदी पार कर दी। सुबह परिजनों को जानकारी हुई।प्रधान के घर के कैमरे तोड़े। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ सफीपुर ने मामले जांच शुरु की।फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट और साक्ष्य संकलित किया। चोरी की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
माखी थाना क्षेत्र के रऊकरना गांव के ग्राम प्रधान विनोद रावत पुत्र जवाहर के घर के पीछे से छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। उन्होने बताया कि कमरे का ताला तोडकर अलमारी में रखे पांच लाख की ज्वैलरी एक लाख पांच हजार की नगदी उठा ले गये। अलमारी के बगल में टीवी का सेटअप बाक्स तोड़ दिया। परिवार बाहरी कमरे में सो रहे थे। आंगन का गेट चोरों ने अंदर से बंद कर दिया था। जिससे परिजन अंदर न जा सके।
घटना - 2
ग्राम प्रधान के बगल में सींचपाल स्व अर्जुन प्रसाद के बेटे सुनील का घर है।सुनील किराने की दुकान करता है। उसने बताया कि मकान के पीछे खेत में बल्ली ए सहारे दीवर से होते हुए चोर छत पर से जीने के रास्ते घर में दाखिल हुए। उसकी पत्नी ममता तीन बच्चे बरामदे में सो रहे थे। कमरे में अलमारी में रखे नौ लाख की ज्वैलरी और 70 हजार रुपये पार कर दिया।
घटना -3
ग्राम प्रधान के घर से तीन सौ मीटर दूर बस चालक सुनील पुत्र स्व रामबाबू के घर के पीछे शौचालय से चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। परिवार छत पर सो रहा था। जीने का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और तीन कमरों से सुनील उसके भाई आंशू, अनुराग और माता लाली की लगभग 15 लाख की ज्वैलरी और दो लाख नगदी पार कर दिया। सुबह सामान विखरा देख चोरी की जानकारी हुई। पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे सीओ सफीपुर मधुपनाथ मिश्रा ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से मामले की जांच शुरु की।चोरों ने ग्राम प्रधान के घर पर लगे कैमरे नीचे झुका दिया।
What's Your Reaction?






