Unnao news डीएम ने बाढ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया बाढ़ पीडितों को कोई सुविधा नहीं मिली
सैकड़ो-गरीब-परिवार-अपने-आशियाने-छोडकर-दूसरे-ठिकाने-पर-आश्रय-लेने-को-मजबूर

बाढ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी उन्नाव
भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट
उन्नाव, सदर तहसील के परियर क्षेत्र में गंगा का जलस्तर लगातार बढने से दर्जनों गाँव बाढ की चपेट में आ गए हैं
सैकड़ो गरीब परिवार अपने आशियाने छोडकर दूसरे ठिकाने पर आश्रय लिए हुए है |
सदर तहसील के परियर क्षेत्र में दर्जनों गाँव गंगा में आयी बाढ की चपेट में है | सैकड़ो परिवार बेघर हो गये हैं उनके घरों के अन्दर तक पानी भरा हुआ है बेचारे गरीब बेबस बाढ पीडितो को बेसहारा होकर दूसरे लोगों की दया पर निर्भर होना पड रहा है | सरकार ने भी उन बाढ पीडितों का सहारा बनते हुए सभी के लिए आश्रय स्थल बनाकर उनके रहने खाने और दवा आदि की पूरी व्यवस्था करी है लगातार गंगा का जलस्तर बढने पर परियर में बाढ का जायजा लेने और बाढ पीडितों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा करने आज जानकी कुण्ड, परियर माना बंगला पहुंचे जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर , उपजिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार सदर तहसीलदार, लेखपाल, उपखण्ड अधिकारी सफीपुर क्षेत्राधिकारी सफीपुर सोनम सिंह, थाना प्रभारी सफीपुर एस एन तिवारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे |
अस्थायी बाढ आश्रय स्थल जानकी कुण्ड प्राथमिक विद्यालय जानकी कुण्ड में ठहरे बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा करी और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया | पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करी |
What's Your Reaction?






