Up election यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियाँ 18 जुलाई से मतदाता पुनरीक्षण शुरु

राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदाता पुनरीक्षण का एलान कर दिया

Jul 12, 2025 - 08:04
 0  72
Up election यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियाँ 18 जुलाई से मतदाता पुनरीक्षण शुरु

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले वर्ष 2026 में होने हैं। इसको लेकर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 18 जुलाई से मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी कर दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग अगले वर्ष मार्च-अप्रैल महीने तक पंचायत चुनाव करा सकता है। 

राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की पहली तिमाही में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव प्रक्रिया को लेकर 18 जुलाई से पहले चरण में वोटर लिस्ट के व्यापक पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बूथ लेवल पर कर्मचारी (BLO) 14 अगस्त से घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और मतदाता बनाएंगे। निर्वाचन आयुक्त आरपी सिंह ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। 

इस अभियान के दौरान छुट्टियों में भी ऑफिस खुले रहेंगे। किसी भी हालत में इस अभियान को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक आयोग की वेबसाइट https://sec.up.nic.in/OnlineVoters/ के जरिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा। बीएलओ इन आवेदनों के आधार पर भी आवेदक के घर जाकर प्रपत्रों की जांच करेंगे और उसके आधार पर मतदाता सूची में नाम शामिल किया जाएगा। 

कब क्या-क्या होगा?

बीएलओ को कार्यक्षेत्र का आवंटन – 18 जुलाई से 13 अगस्त 2025

घर-घर सर्वे, नए वोटरों को जोड़ना – 14 अगस्त से 29 सितंबर

ऑनलाइन आवेदन की अवधि – 14 अगस्त से 22 सितंबर

ऑनलाइन आवेदनों की घर-घर जाकर जांच – 23 सितंबर से 29 सितंबर

वोटर लिस्ट की डिजिटल कॉपी करेंगे तैयार – 30 सितंबर से 24 नवंबर

बूथों की नंबरिंग और मैपिंग करना – 25 नवंबर से 04 दिसंबर

वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होगा – 5 दिसंबर

दावे और आपत्तियां हासिल करना – 6 से 12 दिसंबर

दावों और आपत्तियों का समाधान 13 से 19 दिसंबर

फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी – 15 जनवरी 2026

मतदाता लिस्ट में शामिल होंगे नए वोटर

मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत के किसी हिस्से या पूरी ग्राम पंचायत के शहरी निकाय में शामिल होने की स्थिति में वहां की वोटर लिस्ट डिलीट करने से होगी। साथ ही बीएलओ और पर्यवेक्षकों को इस दौरान उनके काम करने के क्षेत्र का आवंटन भी किया जाएगा. वहीं 1 जनवरी, 2026 को 18 साल पूरा करने वाले युवा भी मतदाता लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

छुट्टियों में भी खुले रहेंगे ऑफिस

इस अभियान के दौरान छुट्टियों में भी ऑफिस खुले रहेंगे। किसी भी हालत में इस अभियान को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक आयोग की वेबसाइट के जरिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा। बीएलओ इन आवेदनों के आधार पर भी आवेदक के घर जाकर डॉक्यूमेंट्स की जांच करेंगे और उसके आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जाएगा। 

मतदाता लिस्ट में शामिल होंगे नए वोटर

मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत के किसी हिस्से या पूरी ग्राम पंचायत के शहरी निकाय में शामिल होने की स्थिति में वहां की वोटर लिस्ट डिलीट करने से होगी। साथ ही बीएलओ और पर्यवेक्षकों को इस दौरान उनके काम करने के क्षेत्र का आवंटन भी किया जाएगा। वहीं 1 जनवरी, 2026 को 18 साल पूरा करने वाले युवा भी मतदाता लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

welive24 ​Welive24 is an Indian digital news platform operating under the tagline “Your Local Rajdoot.” It focuses on delivering timely and comprehensive coverage of local news, particularly in Uttar Pradesh, with an emphasis on cities like Unnao, Kanpur, and Lucknow.​