Unnao news खनन निरीक्षक की कार्रवाई से अवैध डंपर व जेसीबी संचालकों में हडकम्प
दो जेसीबी दो ट्रैक्टर और चार डंपर सीज कराया
उन्नाव में खनन निरीक्षक की बड़ी कार्रवाई, सात वाहन व दो जेसीबी सीज
उन्नाव। जनपद में अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन निरीक्षक प्रांजुल कुमार ने देर रात जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान बिना वैध प्रपत्रों के खनन सामग्री का परिवहन करते पाए गए सात वाहन और दो जेसीबी को सीज किया गया।
माखी थाना क्षेत्र में जांच के दौरान तीन डंपर बिना किसी वैध कागजात के मिले, जिन्हें मौके पर ही सीज कर दिया गया। वहीं आसीवन थाना क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर अवैध रूप से खनन कार्य में लगे पाए गए। हसनगंज क्षेत्र में गिट्टी लदा एक डंपर बिना प्रपत्रों के पकड़ा गया। इसके अलावा बांगरमऊ थाना क्षेत्र में एक जेसीबी और एक डंपर के पास भी कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
खनन निरीक्षक ने सभी पकड़े गए वाहनों को सीज करने की कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस को सौंप दी है। अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
What's Your Reaction?