महायज्ञ में 21 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

Jan 19, 2026 - 20:18
 0  27
महायज्ञ में 21 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

महायज्ञ में 21 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट

उन्नाव। विकास खण्ड सिकंदरपुर सिरोसी की ग्राम पंचायत परियर में आयोजित सप्तम श्री गणेश महायज्ञ कार्यक्रम के अंतर्गत यज्ञ की आहुतियों के पश्चात 21 बटुकों का विधिवत यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया गया।

ग्राम परियर में आचार्य शिवकेश दीक्षित जी के सान्निध्य में 16 जनवरी से चल रहे सप्तम वार्षिकोत्सव श्री गणेश महायज्ञ में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठानों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रिया किशोरी जी के मुखारविंद से श्रीराम कथा का भी श्रद्धालुओं ने रसपान किया।

महायज्ञ के इसी क्रम में शुक्रवार को 21 बटुकों का शुभ यज्ञोपवीत संस्कार विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता के प्रतिनिधि ने बटुकों को फल व दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद दिया, वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन अवस्थी ने सभी बटुकों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बटुकों के परिजन सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण बना रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow