उन्नाव क्राइम"ऑपरेशन लंगड़ा" को चोरों ने दिखाया ठेंगा, भीमेश्वर मंदिर से उड़ा ले गए घंटे
पुलिस मौके का मोइना करके आसपास के इलाकों में चोरों की कर रही तलाश

पुलिस के "ऑपरेशन लंगड़ा" को चोरों ने दिखाया ठेंगा, भीमेश्वर मंदिर से उड़ा ले गए घंटे
चकलवंशी (उन्नाव)।
उन्नाव पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा अभियान को चोरों ने ठेंगा दिखाते हुए एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। क्षेत्र की आस्था के केंद्र भीमेश्वर मंदिर परिसर से चोरों ने लगभग 40 किलो वजनी पीतल के घंटे और घंटियां पार कर दीं।
यह घटना माखी थाना क्षेत्र के परियार मार्ग स्थित प्राचीन भीमेश्वर मंदिर की है, जहाँ शिवलिंग, गणेश, दुर्गा और हनुमान जी की मूर्तियाँ स्थापित हैं। बताया जा रहा है कि 9 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर मंदिर में लगे घंटों को निशाना बनाया
और सुबह जब पुजारी राम बहादुर गोस्वामी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घंटे की जंजीर कटी हुई है और सभी पीतल के घंटे गायब हैं। पुजारी ने बताया कि रात लगभग 10 बजे मंदिर बंद कर घर लौट गए थे, और मंदिर पर कोई नहीं था।
घटना की जानकारी मिलते ही पावा चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके का मोइना करके आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में इस चोरी को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मंदिर एकांत क्षेत्र में होने के कारण चोर चोरी करने में सफल रहे I
What's Your Reaction?






