Unnao bee मधुमक्खियों के हमले से शिक्षामित्र सहित 13 घायल
किसान खेतों में काम कर रहे थे तभी किसी चिड़िया ने छत्ते पर हमला करदिया
खबर
मधुमक्खियों के हमले से शिक्षा मित्र घायल
उन्नाव। सफीपुर क्षेत्र के बेलरावा गांव में मधुमक्खियों के हमले से जहाँ 35 वर्षीय सुनील शिक्षामित्र साथ लगभग 12 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए, जिसका इलाज क्षेत्र के ही एक निजी अस्पताल मे चल रहा है। जिसमे 60 वर्षी बुजर्ग सहित 3 की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। पीड़ित अपने खेत पर गाजर की सफाई गुड़ाई का काम कर रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खी के छत्ते पर बाज पक्षी नें चोंच मार दी।आक्रोशित मधुमक्खियों ने हमला किसानों पर हमला कर दिया।किसी तरह ग्रामीणों नें खरपतवार में आग जलाकर मधुमक्खियों को भगाया। सभी को तत्काल अस्पताल ले गए। जहाँ शिक्षामित्र की हालत नाजुक बनी हुई है।
खबर,
अनुज कुमार कुशवाहा, संवाददाता, चकलवंशी सफीपुर उन्नाव
What's Your Reaction?