Unnao DAP खाद की कालाबारी की शिकायत एसडीएम से
अतहा सहकारी समिति में किसानों ने सचिव व चौकीदार पर मंहगे दाम में डीएपी बेचने का लगाया आरोप
सहकारी समिति अतहा के सचिव विनय कुमार पर कालाबाजारी करने का आरोप।
1500 रूपये प्रति बोरी खाद बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एक सप्ताह पहले चार सौ बोरी डीएपी खाद समिति को मिली थी।
सफीपुर उन्नाव। ब्लॉक क्षेत्र की एक सहकारी समिति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा हैं जिसमें डीएपी खाद खरीद फरोख्त की बात सामने हो रही हैं जिसकी समिति के एक दर्जन सदस्यों ने लिखित में शिक़ायत थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार को देकर कार्यवाही की माँग की। वहीं शिक़ायत को संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ने अधिकारियों को निर्देशित कर जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बता दे कि सफीपुर ब्लॉक क्षेत्र के अतहा सहकारी समिति के एक दर्जन सदस्यों ने सचिव विनय कुमार व चौकीदार राजू पर डीएपी खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग। सदस्य कुलदीप ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे कालाबाजारी का खाद बिक्री की जानकारी मिली। जिसको लेकर गांव के कई सदस्य मौके पर पहुंचे और खाद लेने की बात कही। तो समिति भवन में मौजूद चौकीदार ने कहा कि खाद नहीं दी जा रही हैं जब दी जाएगी तो सभी को बताया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें खाद लेकर जाने वाले किसान बता रहे कि सहकारी समिति अतहा से 1500 रूपये प्रति बोरी खाद मिली है। वहीं जानकारों की माने तो वो बताते हैं कि जब यूरिया खाद की किल्लत थी तब भी सचिव विनय कुमार अपने चहेतों को खाद दे देता था। किसान कई दिनों तक लाइन में लगे रहते थे तब खाद मिल पाती थी। थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार दिनेश कुमार यादव ने जॉच के लिए तहसील के राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेज कर आख्या मांगी है।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र, सुशील, विमलेश सुंदरलाल,मनोज कुमार, विनीत कुमार, विकास पाण्डेय, बबलू समेत एक दर्जन सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?