परियर घाट के गंगा तट पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा
परियर!उन्नाव स्थानीय परियर घाट के गंगा तट पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पूज्य महान संत गरिया स्वामी जी बंसी वाले स्वामी जी के प्रेरणा से शुक्रवार को तीसरे दिवस में कथा भीष्म पितामह पाठ द्रोपदी उत्तरा का प्रसंग मंचासीन पूज्य संत दंडी स्वामी की उपस्थिति में संतों का प्रसंग मां गंगे के प्रसंग पर कथा हुई व्यास पंडित विनोद तिवारी जी माधोगंज हरदोई ने अपनी सरस वाणी से सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया आज की कथा के मुख्य यजमान शरदवीर सिंह (गुड्डू सिंह) मांखी सपरिवार व पूज्य संत ब्रह्मचारी जी महाराज के संयोजन के साथ संपन्न हुआ मौके पर मौजूद दिनेश द्विवेदी जी मरौंदा, राजकुमार तिवारी हमीरपुर, प्रेम शंकर त्रिवेदी,(परेदा)लाल जी (लखनऊ) अशोक कुमार अवस्थी सपरिवार (अमोईया) राधेश्याम, राजू पांडे (नरहरपुर)राजा प्रताप सिंह उन्नाव आदि लोग उपस्थित रहे!
What's Your Reaction?