फिर शुरू हुआ बकरी चोरों का आतंक दरवाजे से उठा ले गए चार बकरियां

कार-सवार-उठा-ले-गए-चार-बकरियां

Jul 22, 2025 - 09:52
Jul 22, 2025 - 10:38
 0  115
फिर शुरू हुआ बकरी चोरों का आतंक दरवाजे से उठा ले गए चार बकरियां

फिर शुरू हुआ बकरी चोरों का आतंक दरवाजे से उठा ले गए चार बकरियां 

महेश राजपूत की रिपोर्ट 

चकलवंशी I उन्नाव माखी थाना क्षेत्र के पावा चौकी के अंतर्गत रामसिंह खेड़ा गांव निवासी राम सजीवन पुत्र राजाराम के घर के बाहर छप्पर के नीचे बंधी चार बकरियां कार सवार चोर चुपके से बकरियां खोलकर कार में डाल रहे थे जिसकी आहट सुनकर परिजन बाहर निकले तो जोर-जोर से चिल्लाने लगे चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक गांव वाले इकट्ठा होते तब तक कार सवार बदमाश चार बकरियां कार में डालकर भाग निकले जिसकी तहरीर परिजनों ने पावा चौकी पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है इससे पहले भी बकरी चोर कई गांवों में बकरी चुराने जैसी घटना को अंजाम दे चुके हैं ना पकडे जाने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और बकरी चुराने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं दूसरी ओर किसान को अन्ना मवेशियों से रात को खेत की रखवाली करनी पड़ती है अब किसान के सामने (आगे कुंआ पीछे खांई) जैसी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई है अब ऐसी परिस्थिति में किसान बेचारा करें तो क्या करें जिससे पशुपालक (किसान) के माथे पर चिंता की लकीर साफ नजर आ रही हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow