Unnao मोमिनपुर गांव में नालियाँ चोक रास्ते में भरा गंदा पानी, समस्या
एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने रास्ता खुलवाया, पानी न निकल पाने से ग्रामीणों ने फिर मिट्टी डालकर किया अवरुद्ध

सफीपुर उन्नाव। गांव की नालियां चोक रास्ते में गंदा पानी भरा। ग्रामीणों को हो रही परेशानी। ग्रामीणों ने रास्तें में लगाया बंधा। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने बंधा खुलवाया। अधिकारियों के जाते ही विरोधियों ने फिर रास्ता अवरूद्ध कर दिया। ग्रामीण गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं।
सदर तहसील के ब्लाक सरोसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोमिनपुर गांव निवासी सुरेश कुमार मौर्य पुत्र राम दयाल ने जिलाधिकारी को आनलाइन प्रार्थना पत्र देकर बताया कि खडंजे के पास नालियों से घरों का पानी बाहर जाता है। नालियाँ सिल्ट से चोक हो गई है जिससे घरों और बरसात का गंदा पानी खडंजे पर से बह रहा है। उसी गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं। गांव के राम सनेही, प्रभा शंकर प्रजाति,आदि लोगों ने पानी रोकने के लिए खडंजे पर मिट्टी डालकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है। गंदा पानी जमा होने से बरशात के मौसम में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में एसडीएम नम्रता सिंह ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजकर रास्ता साफ करा दिया गया है अगर दोबारा रास्ता अवरुद्ध किया तो कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सुरेश का कहना कि लगभग दो महीनों से अधिक हो गए अधिकारियों के चौखट पर अर्जी लगाते हुए कोई सुनने वाला नहीं। आए दिन प्रभावशाली लोग पीड़ित के साथ अभद्रता कर रहे हैं। जिसका ऑडियो टेप भी पीड़ित दे रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
रिपोर्ट - सुनील कुमार रावत
What's Your Reaction?






