Unnao accident ऐसा क्या हुआ कि जिला अस्पताल में घायलों को बेड खाली नहीं मिले
धान की बेड लगाकर पैदल वापस घर लौट रहीं पांच मजदूर महिलाओं को लोडर ने रौंदा एक की मौत

उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग पर धान की रोपाई कर वापस पैदल घर लौट रही पांच महिलाओं को लोडर ने रौंद दिया।काफी देर तक सड़क पर पड़े तडपती रही महिलाएं। ग्रामीणों ने दो एम्बुलेंस से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया।जहाँ डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो की नाजुक हालत देख लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है दो महिलाओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है। देर से पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
थाना क्षेत्र के पावा गांव निवासी पांच महिलायें ममता (65)पत्नी स्व नरेन्द्र पाठक साथ में गांव की सुधा(45) पत्नी श्यामलाल, सुमन(50) पत्नी प्यारे लाल, रामप्यारी(48) पत्नी स्व राजेन्द्र, सुनीता(33) पत्नी सुनील घ
धान की बेड लगाने के लिए मजदूरी करने गई थी। सोमवार को सायं हरदोई की ओर जा रहे अनियंत्रित लोडर ने चकलवंशी पेट्रोल पम्प के पास बंगला गांव के पास सभी महिलाओं को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। पांचो महिलाएं गम्भीर रुप से घायल होकर सड़क पर तडपती रही। स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को दो एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ डॉक्टर ने ममता को मृत घोषित कर दिया। सुधा और सुमन की नाजुक हालत देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस लोडर की तलाश कर रही है।
एक साथ पांच घायल पहुंचने से जिला अस्पताल के इमर्जेंसी में अफरा-तफरी मच गई। बेड खाली नहीं मिले।
What's Your Reaction?






