Unnao accident आखिर क्यों है मौत का सफर लखनऊ-आगरा एक्स्प्रेस वे
लखनऊ-आगरा एक्स्प्रेस वे पर बस टैंकर की भिडंत में 18 की मौत 19 घायल

उन्नाव । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस टैंकर की भिडंत में बड़ा हादसा हो गया।स्लीपर बस के परखचे उड गये। उसमे सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। और यह लगभग बीस घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतको की पहचान करने के लिए मोर्चरी भेज दिया है। राज्य व केन्द्र सरकार ने गहरा दुख जताया है।
10.07.2024 को सुबह 5:15 बजे उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्स्प्रेस वे पर बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के कि0मी0 सं0 247 पर डबल डेकर बस चालक ने आगे चल रहे दूध टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी इसी बीच दोनों वाहन टकरा कर विखरा गये। बस बिहार से लगभग 100 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी, हादसे में 18 लोगो की मौत हो गयी एवं 19 लोग घायल हो गये । घटना की सूचना पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है जहाँ से बेहतर उपचार हेतु सभी को जिला अस्पताल उन्नाव भर्ती कराया गया जहाँ से गंभीर 05 घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है एवं शवों को कब्जे में लेकर अज्ञात शवों के शिनाख्त के प्रयास सहित आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ एवं भारी पुलिस बल मौजद है। शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नही है।
ह्दय विदारक घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। घटना पर राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। घायलों के उपचार के लिए सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
घायलों का विवरण-
1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
3. रजनीश पुत्र विनय कुमार निवासी थाना श्यामपुर मटहा जनपद शिवहर बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
7. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
8. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
9. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
10. मो0 शकील पुत्र अब्दुल बजीर निवासी बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली
11. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बजीर निवासी उपरोक्त
12. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बजीर निवासी उपरोक्त
13. साहिल पुत्र अशफाक निवासी डोल्डी मोदीनगर मेरठ
14. कुममामान पुत्र नसरुल्लाह निवासी नबीकरीब थाना पेनाटा दिल्ली
15. सलीम पुत्र मो0 अस्लम थाना पिपरा सिटी जनपद मोतीहारी बिहार
16. सनामा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा दिल्ली
17. राज ठिवसा प्रसाद पुत्र जैईसा निवासी जमुआ थाना बगिनिया जनपद सीतामढ़ी
18. उरसेद पुत्र बजीर निवासी चांदनी चौक दिल्ली
19. संतोष कुमार पुत्र राजू राम थाना पिपरानी जिला शिवहर बिहार
ज्ञात मृतकों का विवरण-
1. दीपक कुमार लखनलाल साहा थाना शिवहर बिहार उम्र करीब 27 वर्ष
2. शिव दयाल पुत्र कामेश्वर निवासी मकसूदपुर थाना शिवहर बिहार उम्र करीब 28 वर्ष
What's Your Reaction?






