Unnao पति ने कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ा कर पुलिस मे कराया भर्ती ,पत्नी निकली बेवफा

उन्नाव मे फिर एक ज्योति मौर्य जैसी पत्नी ने पति को दिया धोखा ,पुलिस बनने के बाद दूसरे से की सगाई ,पति को भेजा तलाक के कागज

Jul 20, 2023 - 16:57
Jul 20, 2023 - 21:00
 0  1076
Unnao पति ने कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ा कर पुलिस मे कराया भर्ती ,पत्नी निकली बेवफा
एसपी आफिस
Welive24
उन्नाव। जनपद में भी एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा मामला सामने आया है। पति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र न्याय की मांग की है।
  उन्नाव के अचलगंज थानाक्षेत्र के कोरारी कलां के मजरा भौनीखेडा निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को दिये तहरीर में अपने बीते दाम्पत्य जीवन का दुखड़ा बताते हुए कहा कि ज अपनी पत्नी को मजूदरी कर व ब्याज पर रूपये लेकर पढ़ाया। परिजनों के विरोध करने के बाद भी पत्नी को नौकरी की तैयारी कराता रहा। इसके बाद पत्नी पुलिस में भर्ती हो गई। कुछ समय बाद पत्नी  दूसरे युवक के सम्पर्क में आकर उसके साथ सगाई  कर ली। दस वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद पत्नी ने पति का साथ छोड़ दिया और तलाक के लिये कोर्ट में अपील की है। पति का आरोप है कि तलाक न देने पर धमकियां भी मिल रही हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री व सीओ, एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया है। 
उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव कोरारी कलां के मजरा भौनीखेडा निवासी विजय पाल पुत्र उदय वीर सिंह ने बाराबंकी एसपी को प्रार्थना पत्र भेज कर बताया कि वर्ष-2010 में उसकी शादी माखी थानाक्षेत्र के गांव बेल्सी निवासी वासुदेव की बेटी छाया से हुई थी। कम पढीं लिखी होने के कारण शादी के बाद छाया ने पढ़ने की इच्छा जताई। पति ने मजदूरी करके उसे नौकरी की तैयारी कराई। वर्ष-2016 में पत्नी पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हो गई। उसकी पढ़ाई के दौरान कर्ज लेकर फीस चुकाई थी। 
पत्नी के पुलिस में भर्ती होने के बाद एक युवक से उसका सम्पर्क हो गया। 
प्रशिक्षण के बाद पत्नी की बाराबंकी में नियुक्ति हो गई। कुछ समय बाद पत्नी बिना किसी विवाद के उससे नाता तोड़ने लगी और पुलिस में तैनात होने की धमकी देने लगी। समझाने के बावजूद पत्नी ने उसकी एक न सुनी और उससे अभद्रता करती रही । आजीवन उसका साथ छोड़ने के लिए उसने वर्ष 2019 में उसने तलाक के लिए कोर्ट में अपील की।पति ने आरोप लगाया है कि छाया के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर सगाई कर दी। पीड़ित पति ने मुख्यमंत्री व सीओ उन्नाव व एसपी बाराबंकी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow