Unnao gulab singh शहीद गुलाब सिंह लोधी के जीवनी का विश्लेषण

अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का शहीद दिवस धूम धाम से मनाया जायेगा

Aug 22, 2024 - 17:42
Sep 3, 2024 - 00:53
 0  74
Unnao gulab singh शहीद गुलाब सिंह लोधी के जीवनी का विश्लेषण

एक दिया अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी जी के बलिदान दिवस पर जलाएं

जय लोधेश्वर जय लोधी समाज

   झंडा आंदोलन 1935 में शहीद हुए साहित्यकारों और क्रांतिकारियों की पावन जन्मस्थली उन्नाव में जन्में महान क्रांतिकारी एवं देशभक्त लोधी कुल गौरव अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के 90वें बलिदान दिवस पर दिनांक 23अगस्त 2024को उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीद गुलाब सिंह लोधी जी के सम्मान में एक दीपक जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें।

????????????????????????????????????

( 1903 - 23 अगस्त, 1935) भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम भारत के स्वतन्त्रता सेनानी थे जिन्होने अपने प्राणों की बाजी अपनी भारत माँ को आजादी दिलाने के लिए लगा दी। लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में झण्डा सत्याग्रह आन्दोलन के दौरान झण्डा फहराने के दौरान अंग्रेजी पुलिस ने उन पर गोली चला दी और वे शहीद हो गये।

जन्मस्थल 

गाँव चन्दीकाखेड़ा (फतेहपुर चैरासी), जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश

शहीद स्थल

अमीनाबाद (झण्डेवाला पार्क)

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

     गुलाब सिंह लोधी का जन्म एक राजपूत किसान परिवार में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ग्राम चन्दीकाखेड़ा (फतेहपुर चैरासी) के लोधी क्षत्रिय परिवार में सन् 1903 में राम रतन सिंह लोधी जी के यहां हुआ था। 

     सत्याग्रह

सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने उन्नाव जिले के कई सत्याग्रही जत्थे गये थे, परन्तु सिपाहियों ने उन्हें खदेड दिया और ये जत्थे तिरंगा झंडा फहराने में कामयाब नहीं हो सके। इन्हीं सत्याग्रही जत्थों में शामिल वीर गुलाब सिंह लोधी किसी तरह फौजी सिपाहियों की टुकडि़यों के घेरे की नजर से बचकर अमीनाबाद पार्क में घुस गये और चुपचाप वहां खड़े एक पेड़ पर चढ़ने में सफल हो गये। क्रांतिवीर गुलाब सिंह लोधी के हाथ में डंडा जैसा बैलों को हांकने वाला पैना था। उसी पैना में तिरंगा झंडा लगा लिया, जिसे उन्होंने अपने कपड़ों में छिपाकर रख लिया था। जैसे ही क्रांतिवीर गुलाब सिंह जी ने तिरंगा फहरा दिया और जोर-जोर से नारे लगाने लगे तिरंगे झंडे की जय महात्मा गांधी की जय, भारत माता की जय। अमीनाबाद पार्क के अन्दर पर तिरंगे झंडे को फहरते देखकर पार्क के चारों ओर एकत्र हजारों लोग एक साथ गरज उठे और तिरंगे झंडे की जय, महात्मा गांधी की जय, भारत माता की जय और इन गगनभेदी नारों से पार्क गूंज उठा।

झंडा सत्याग्रह आन्दोलन के दौरान भारत की हर गली और गांव शहर में सत्याग्रहियों के जत्थे आजादी का अलख जगाते धूम रहे थे। झंडा गीत गाकर, झंडा ऊंचा रहे हमारा, विजय विश्व तिरंगा प्यारा, इसकी शान न जाने पावे, चाहे जान भले ही जाये, देश के कोटि कोटि लोग तिरंगे झंडे की शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने के लिए दीवाने हो उठे थे।

समय का चक्र देखिए कि क्रांतिवीर गुलाब सिंह लोधी के झंडा फहराते ही सिपाहियों की आंख फिरी और अंग्रेजी साहब का हुकुम हुआ, गोली चलाओ, कई बन्दूकें एक साथ ऊपर उठी और धांय-धांय कर फायर होने लगे, गोलियां क्रांतिवीर सत्याग्रही गुलाब सिंह लोधी को जा लगी। जिसके फलस्वरूप वह घायल होकर पेड़ से जमीन पर गिर पड़े। रक्त रंजित वह वीर धरती पर ऐसे पड़े थे, मानो वह भारत माता की गोद में सो गये हों। इस प्रकार वह आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर कर 23 अगस्त 1935 को शहीद हो गये।

क्रांतिवीर गुलाब सिंह लोधी के तिरंगा फहराने की इस क्रांतिकारी घटना के बाद ही अमीनाबाद पार्क को लोग झंडा वाला पार्क के नाम से पुकारने लगे और वह आजादी के आन्दोलन के दौरान राष्ट्रीय नेताओं की सभाओं का प्रमुख केन्द्र बन गया, जो आज शहीद गुलाब सिंह लोधी के बलिदान के स्मारक के रूप में हमारे सामने है। मानो वह आजादी के आन्दोलन की रोमांचकारी कहानी कह रहा है। क्रांतिवीर गुलाब सिंह लोधी ने जिस प्रकार अदम्य साहस का परिचय दिया और अंग्रेज सिपाहियों की आँख में धूल झोंककर बड़ी चतुराई तथा दूरदर्शिता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। ऐसे उदाहरण इतिहास में बिरले ही मिलते है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उनकी याद में *गंगा श्री महाविद्यालय सहजनी एवं सुंदरलाल मिथलेश कुमारी इंटर कालेज नवाबगंज, उन्नाव में निजी संसाधनों से महाविद्यालय के प्रांगण में आदम कद की मूर्ति स्थापित कराई व राज्य सरकार ने अमीनाबाद पार्क का नाम झंडे वाला पार्क किया तथा एक आदम कद की प्रतिमा स्थापित कराई, जन्म स्थान पर पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र का नाम व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद गुलाब सिंह लोधी के नाम पर किया और केंद्र सरकार द्वारा जनपद उन्नाव जनपद में 23 दिसंबर 2013 को डाक टिकट जारी किया गया।जन्म भूमि चंद्रिका खेड़ा में भव्य पार्क में आदमकद की प्रतिमा व पुस्तकालय निर्माण कराया गया है है एवं जंगेनगर चौराहे पर एक प्रतिमा स्थापित है।

   हमें आशा ही नहीं अपितु विश्वास है कि आगामी 23 अगस्त 2024 को जनपद उन्नाव के लोधी बंधु बहुत ही उत्साह के साथ लोधी कुल गौरव शहीद गुलाब सिंह लोधी के बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद गुलाब सिंह लोधी जी के सम्मान में आयोजित अपने- अपने घर में एक दीपक जलाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

 पुनः अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी जी को कोटि कोटि नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी अमर रहें

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी अमर रहें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

welive24 ​Welive24 is an Indian digital news platform operating under the tagline “Your Local Rajdoot.” It focuses on delivering timely and comprehensive coverage of local news, particularly in Uttar Pradesh, with an emphasis on cities like Unnao, Kanpur, and Lucknow.​