Unnao मियागंज में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया

सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी।

Sep 2, 2023 - 20:47
 0  140
Unnao मियागंज में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया
आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते विधायक बम्बालाल दिवाकर व बीडियो

Welive24

उन्नाव। विधानसभा सफीपुर क्षेत्र ब्लाक मियागंज सभागार में पीएम व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी इस मौके पर तीन ब्लाको के खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव और लाभार्थी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक मियागंज सभागार में प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि शातीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधानसभा सभा के मियाँगंज के 184 सफीपुर के 103, फतेहपुर चौरासी के 25 और बांगरमऊ के 6 लाभार्थियों सहित 320 को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी। दिव्यांग लाभार्थियों में सुखदेव सिंह, रानू, शाजिदा, राजू, फारुख,सहित मौजूद लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर सफीपुर खंड विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र, मियाँगंज के अमित सोनकर, फतेहपुर चौरासी के सहायक विकास अधिकारी छोटेलाल, सहायक विकास अधिकारी मियागंज के निर्मल कुमार क्षेत्र के ग्राम प्रधान राजू चौरसिया, राधेश्याम, बबलू गुप्ता, व सैकडों लाभार्थी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow