हाई स्कूल में कालेज में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर साहिल वर्मा ने उत्तीर्ण किया।
परियर उन्नाव। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी परिणाम में हाई स्कूल के 94 फ़ीसदी अंक अर्जित कर कालेज के साथ माता पिता का नाम रोशन कर, वहीं कालेज प्रबंधन पर आरोप अच्छे अंक मिलने पर भी कोई सूचना नहीं दी गई। जिससे बच्चों का मनोबल घट रहा। माता पिता ने बधाई देकर हौसला अफजाई किया।
बता दें कि सफीपुर विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत हसन खेड़ा निवासी ब्रजेश कुमार का पुत्र साहिल वर्मा हाई स्कूल का दाखिला सुमित्रा देवी विद्या मंदिर बरहली में कराया था।विद्यालय में हाई स्कूल की मान्यता ने होने के कारण छात्र,छात्रों का दाखिला शिव बालक सिंह इंटर कॉलेज धौकल खेड़ा जिला उन्नाव में किया। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मेधावी छात्र साहिल वर्मा ने हाई स्कूल में 94 % अंक प्राप्त किया। कालेज के साथ माता सविता देवी, पिता ब्रजेश कुमार का नाम रोशन किया। वहीं क्षेत्र में छात्र साहिल काफ़ी सराहा गया।पिता किसान हैं, और माता सविता देवी आशा बहु के पद पर कार्यरत हैं। परिणाम घोषित होने पर छात्र साहिल वर्मा ने बताया कि कड़ी मेहनत के साथ माता, पिता और शिक्षकों के सहयोग से 94 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया है। वहीं कालेज में किस स्थान पर छात्र पाना जानकारी करने का प्रयास किया गया तो कालेज प्रबंधक राज कुमार ने गोल मोल जबान देकर फोन काट दिया।
रिपोर्ट सुनील कुमार