Unnao politics आटा के साथ डाटा फ्री - अखिलेश यादव ने
चुनाव प्रचार में उतरी पार्टियां मूलभूत विकास की बात छोड़कर मुफ्त की वस्तुएं देने का वादा करके मतदाताओं को रिझा रहे हैं
उन्नाव । समाजवाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव के राजकीय इंटर कालेज मैदान में एक जन सभा को सम्बोधित किया। सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में अपने सम्बोधन में भाजपा सरकार पर बोला हमला। पेपर लीक से लेकर सांसद के दस साल के कार्यकाल का खाका खींच दिया। किसानो और युवाओं को रिझाने के लिए कई योजनाओं का जिक्र किया। भीषण गर्मी तथा धूप में आए हुए सभी समर्थकों का धन्यवाद दिया ।
इंडिया गठबंधन के पक्ष में उन्नाव में हवा चल रही है, जनपद की जनता जीत दिलाने नहीं जा रही है बल्कि रिकार्ड मतों से अनु टंडन को जिताने की अपील की ।
जनपद में लगी भाजपा की होर्डिंग को लेकर अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए बोले कि बताते हैं डबल इंजन की सरकार है। होर्डिंग से एक इंजन पहले से ही गायब है और जिले का खटारा इंजन भी गायब है
मुफ्त राशन को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान मुफ्त आटा के साथ डेटा फ्री, किसानों का कर्ज होगा पूरा माफ़।
इंडिया गठबंधन सरकार बनते ही अग्निबीर फौज नौकरी को पुराने तरीके से लागू किया जाएगा।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता महंगाई से परेशान हैं पारले-जी बिस्किट का हवाला देते हुए कहा कि दस साल पहले बिस्किट कितना बड़ा हुआ करता था मैदान में मौजूद जनता से पूछा कि आज पारले-जी बिस्किट पैकेज में कितने बिस्किट होते हैं जनता का जवाब आया चार पीस-----------
फौज की नौकरी को मौजूदा सरकार ने चार साल कर दिया है जो फिर से भाजपा सरकार बन गई तो पुलिस की नौकरी को भी तीन साल की कर दिया जायेगा इस लिए आप लोग भाजपा को हारने का काम करे
जनता से अपील करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अन्नू टंडन को जिताकर दिल्ली भेजे
मंचासीन नेताओं में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव पुरवा पूर्व विधायक उदयराज सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जेद्र अवस्थी पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के साथ जनपद के सभी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?