Lebnan atteck लेबनान में पेजर, मोबाइल, रेडियो में विस्फोट हजारों घायल
लेबनान में पेजर, रेडियो, मोबाइल आदि डिवाइस में विस्फोट से लोगों में दहशत
बेरुत। 60 मिनट में पांच हजार धमाके, लेबनान और इजरायल के बीच इलेक्ट्रानिक डिवाइस युद्ध में. 12 लोगो की मौत हजारों घायल। लेबनान में एक दिन पहले पेजर में सीरियल धमाकों के कारण 12 लोगों की मौत हुई थी। जबकि इन धमाकों में 2800 से अधिक घायल हुए ।
लेबनान में एक बार फिर धमाकों की आवाज सुनी गई है। समाचार एजेंसी के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक बेरूत में हिज्बुल्ला सदस्यों के पास मौजूद पेजर में सीरियल धमाके से मारे गए बच्चे के अंतिम संस्कार के दौरान कई विस्फोट हो गया । इस घटना से पहले 17 सितम्बर को लेबनान पेजर में सीरियल धमाकों में 12 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इन धमाकों में लगभग 2800 से अधिक लोग घायल होने की सूचना है ।पेजर व रेडियो धमाके से पूरा लेबनान में दहशत फैल गई है। सरकार ने इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रयोग करने से मना किया है।
बेरूत में पेजर धमाके में हिजबुल्ला के तीन सदस्यों और एक बच्चे की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए गये थे अंतिम संस्कार स्थल पर कई धमाको से भगदड़ मच गई।
जानकारी के मुताबिक हिजबुल्लाह की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहे पेजर हंगरी में मौजूद एक कंपनी की तरफ से बनाए गए थे।
हिज़्बुल्लाह ने अपने लड़ाकों को डिवाइस हमले से बचाने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी युक्त पेजर दिया था। जिससे उनकी लोकेशन को ट्रेस नहीं किया जा सके। हिज़्बुल्लाह इजराइल पर मोबाइल डिवाइस हमला करने वाला था। दांव उल्टा पड गया।
What's Your Reaction?