Unnao news अमोइया ग्राम प्रधान की मौत पर बीएसपी के कार्यकर्ता पहुंचे, परिवार को बंधाया ढांढस

हसनगंज अमोइया ग्राम प्रधान की मौत पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परिवार को ढांढस बंधाया

Jul 21, 2023 - 08:49
 0  41
Unnao news अमोइया ग्राम प्रधान की मौत पर बीएसपी के कार्यकर्ता पहुंचे, परिवार को बंधाया ढांढस
प्रधान परिवार से चर्चा करते बीएसपी कार्यकर्ता

Welive24 उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अमोइया गांव के प्रधान साहब लाल की मौत पर बीएसपी के कार्यकर्ता उसके परिजनों से मिले। उनके परिवार को ढांढस बंधाकर न्याय दिलाने का आस्वाशन दिया। इस मौके पर प्रधान की पत्नी मां सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमोइया निवासी साहबलाल पुत्र गुरुबख्श मौजूदा ग्राम प्रधान था। उसका 16 जुलाई को गांव से दो किमी दूर मलकादिम सरांय निवासी केशव प्रसाद के आम के बाग फांसी पर शव लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शव चार दिन पुराना था। जिससे शव सड़ने लगा था। पत्नी सारदा के अनुसार पति तो केवल नाम के प्रधान थे प्रधानी तो गांव चंदन सिंह उसका पिता देसराज चलाते थे। 13 जुलाई को पति बेटी को दवा लाने के लिए देशराज से एक हजार रुपये मांगने गया था। तब से वापस नहीं लौटा था। चार दिन बाद उसका शव फांसी पर लटका मिला था। पत्नी का कहना है कि चंदन सिंह ने पति की हत्या नहीं की है किसी और ने मारकर लटका दिया है। प्रधान की मौत पर बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोआर्डिनेटर डा. बी पी आनन्द ने प्रधान साहब लाल की मां को पांच हजार रुपये देकर ढांढस बंधाया। वहीं मूलचन्द्र लोधी ने कहा कि पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों तक आवाज उठाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामबिलास गौतम, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश विद्यार्थी, विधानसभा सचिव सफीपुर फतेबहादुर गौतम, सचिव राकेश लोधी, छंगा रावत, सजज्न रावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow