Unnao politics आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप के कार्यक्रम में उपद्रव
अभद्रता व उपद्रव के चलते नहीं हो सकी डिबेट वापस लौटी एंकर मायूस रहे कार्यकर्ता
उन्नाव। साहित्यक धरती पर देश विदेश में विख्यात आजतक के चैनल की महिला पत्रकार के कर्तव्यों में व्यवधान उत्पन्न किया गया। उपद्रवियों ने कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न कर जिले का नाम बदनाम किया गया। इस मौके पर कई पार्टियों के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।डिबेट से पहले आपस में भिड़े जिससे बड़ी बहस की डिबेट नहीं हो सकी। चैनल का काफी नुकसान हुआ।
सामाजिक कार्यकर्ता विमल दिवेदी ने अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। कई लोगों ने घटना का वीडियो एक्स पर ट्वीट किया।
जिले में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, क्रांतिकारी शहीद गुलाब सिंह लोधी, चन्द्रशखर आआजाद, हाशमी सहित कई साहित्य कार व क्रांतिकारी रहे
उन्नाव की लोकसभा सीट से भाजपा से लगातार दो बार सांसद रहने के बाद तीसरी बार साक्षी महाराज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं सपा से अन्नू टंडन अपनी किस्मत आजमा रही है।पहले कांग्रेस से सांसद रह चुकी हैं दूसरी बार हार के बाद तीसरी बार सपा से चुनाव मैदान में है। वहीं बीएसपी से अशोक पांडेय उन्नाव में किसके लगेगा राजतिलक का शो आजतक न्यूज चैनल चला रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को दोपहर चैनल की प्रख्यात एंकर अंजना ओम कश्यप उन्नाव की धरती पर चुनावी चर्चा करने हेलीकॉप्टर से जीआईसी ग्राउंड पहुंची। जहाँ कई पार्टियों के समर्थक मौजूद थे। जिससे जानकारों के अनुसार एंकर के हेलीकॉप्टर से उतरकर समर्थकों के पास पहुंची भीड़ में मौजूद अराजक तत्वों ने सीर्स नेत्रत्व पर अभद्र टिप्पणी शुरु कर दी दूसरे पक्ष ने भी वाद विवाद कर जवाब दिया। सुरक्षा में तैनात पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। काफी देर तक गहमा गहमी रही। समर्थकों में महौल खराब देख एंकर अंजना ओम कश्यप वापस लौट गई। अपनी अपनी पार्टियों की योजनाओं का बखान करने आये समर्थक मायूस होकर लौट गये डिबेट नहीं हो सकी।
What's Your Reaction?