Unnao apda आकाशीय बिजली ने मचाई दहसत पांच झुलसे
आकाशीय बिजली गिरने से पांच झुलसे दो बकरियों की मौत
उन्नाव । तहसील हसनगंज क्षेत्र के धौरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं सहित पांच लोग झुलस गये। वहीं दो बकरियों की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने झुलसे लोगों को सीएचसी हसनगंज भेज दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस व लेखपाल ने मौके की जांच कर रिपोर्ट साशन को भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के तहसील हसनगंज क्षेत्र के धौरा निवासी कमला पत्नी कमलेश, जगदेई पत्नी जगदीश ,माया पत्नी बाबूलाल ,मानसिंह पुत्र रामावतार ,रामकली पत्नी रामनरेश खेत में बकरियां चराने गये थे। बुधवार 10/07/2024 को सायं लगभग चार बजे आकाशीय बिजली की गडगडाहट से पानी बरसने लगा। आकाशीय बिजली की लपटों ने जमीन को छू लिया। आकाश से गिरी बिजली ने खेत में बकरी चरा रहे लोग झुलस गये। हालाँकि उनकी जान बच गई। वहीं दो बकरियां बिजली के हजारों वोल्ट की चपेट में आने से मौत हो गई। बिजली गिरने की सूचना पर गांव में हडकम्प मच गया। ग्रामीणों ने झुलसे लोगों को आनन फानन में हसनगंज सीएचसी भेज दिया। जहाँ उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार तरुण कुमार , लेखपाल व पुलिस ने जांच रिपोर्ट साशन को भेज दिया है।
What's Your Reaction?