ISRO भारत पहला अंतरिक्ष मानव मिशन के लिए तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष मानव मिशन के चार योद्धाओं को सम्मानित किया।
भारत गगनयान की ओर । अंतरिक्ष मानव मिशन जाने वाले चार भारतीय महारथियों को प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। भारत में पहली बार चार अंतरिक्ष यात्री यात्रा के लिए तैयार। प्रधानमंत्री ने चारो एस्ट्रोनाॅट को सम्मानित किया।
pm Narendra modi bestows indian astronauts of isro gaganyaan mission name od air force officers
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन पर जाने वाले चार भारतीयों को सम्मानित किया। अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला, ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप शामिल हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे, जहां उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया और भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान की तैयारियों की समीक्षा की।
गगनयान मिशन
गगनयान भारत देश का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन है, जिसके तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इस मिशन को इस साल के आखिर या 2025 की शुरुआत तक भेजा जा सकता है। 2024 में मानव रहित परीक्षण उड़ान अंतरिक्ष में भेजने का लक्ष्य है, जिसमें एक व्योममित्र रोबोट भेजा जाएगा। गगनयान मिशन का उद्देश्य तीन दिवसीय गगनयान मिशन के लिए 400 किलोमीटर की पृथ्वी की निचली कक्षा पर मानव को अंतरिक्ष में भेजना और उन्हें सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाना है।इस दौरान इसरो प्रमुख एस सोमनाथ, केरल के सीएम पी विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?