Unnao gulab singh lodhi चंद्रिका खेड़ा गांव में शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया
केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने लोगों को सम्बोधित किया
उन्नाव । अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान दिवस उनके गांव में धूमधाम से मनाया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने उनके पैत्रक गांव चंद्रिका खेडा में शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर लोगों को सम्बोधित किया। गांव के विकास के लिए निधि से 15 लाख की धनराशि देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर सांसद, विधायक, डीएम, सीडिओ सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के ब्लाक फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के शहीद गुलाब सिंह पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे ग्राम पंचायत फतेहपुर चौरासी ग्रामीण के मजरा चंद्रिका खेड़ा गांव के पार्क में अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के लगी है। शुक्रवार 23 -08-2024 को उनके बलिदान दिवस पर गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा,सांसद डाॅ साक्षी महाराज व जिले के विधायको ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को याद किया। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री वर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजो से देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले बलिदानियों को भुलाया नही जा सकता है। अन्य शहीदों की तरह गुलाब सिंह लोधी को प्रसिद्धि नही मिली। लोग जागरुक हो रहे हैं धीरे धीरे गांव ही नही पूरे जिले में अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी को याद किया जा रहा है। अपने सम्बोधन में कहा कि जब अंग्रेजों के निर्दयी साशन के भय से तिरंगे को फहराने की कोई हिम्मत नही कर पा रहा था। गांव के वीर सपूत गुलाब सिंह लोधी ने लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में 23 अगस्त 1935 को अंग्रेजो की कड़ी सुरक्षा के बीच पेड़ पर चढकर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय का उदघोष भी किया। जयकारा सुनते ही अंग्रेजो की गोलियां उस वीर सपूत की ओर तड तडा उठी। एक पल में क्रांतिकारी वीर शहीद धरती मां की गोद में हमेशा के लिये सो गया । उन्होंने अपनी निधि से 15 लाख की धनराशि अमर शहीद के पैतृक गांव में विकास के लिए देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी ने अपने बलिदान से जिले का नाम रोशन किया है।हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।विधायक श्रीकांत कटियार,बंबालाल दिवाकर, ब्रजेश रावत,आशुतोष शुक्ला,अनिल सिंह, गोमती लोधी,श्री कृष्ण लोधी, ब्लाक प्रमुख मनोज निषाद ने भी गुलाब सिंह लोधी के जीवन पर प्रकाश डाला।
डीएम गौरांग राठी ने अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा पैतृक गांव को योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वशन दिया। अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के वंशज महादेव, सूबेदार, राजाराम व मुकेश लोधी को सम्मानित किया गया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पाल ने किया।
इस मौके पर आयोजक अवधेश लोधी,ग्राम प्रधान माया देवी,अतुल मिश्रा,चेयर मैन मिथलेश जायसवाल, रामगोपाल पाण्डेय, राकेश कुशवाहा, रणधीर सिंह , आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?