Unnao update ईंट से पीट पीट कर रिस्तेदार की हत्या- खुलासा
दीपावली को नशे में मारपीट में अधेड़ की मौत हो गई थी पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को भेजा जेल
उन्नाव । सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बम्हना गांव में दीपावली को बहन के घर आए अधेड़ की ईंट से पीट-पीट कर हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विधिक कार्यवाई कर रही है।.
अचलगंज थाना क्षेत्र के जरगांव निवासी छून्नू सिंह 50 की विगत 12 नवंबर 2023 दीपावली को सफीपुर कोतवाली के बम्हना में अपनी बहन के यहाँ गया था। 13 नवंबर को सुबह चारपाई पर लहूलुहान उसका शव मिला। रात को ईंट से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। सुबह घर के बाहर रिस्तेदार का शव देख सनसनी फैल गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु की । विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह के अनुसार घटना के समय प्रयोग मोबाइल नम्बरो को सर्विलांस पर लगाया गया। और शराब किसके साथ पी। जानकारी करने के बाद विवेचना के दौरान बम्हना गांव के कुलदीप सिंह चौहान उर्फ आकाश से पूंछतांछ की गई। उसने हत्या स्वीकार की आरोपी के अनुसार शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था। जिससे पास पडी ईंट उसके सर पर मार दी। देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। सीओ बांगरमऊ विजय कुमार ने बताया कि आरोपी की निसान देही पर आला कत्ल ईंट बरामद कर लिया गया है।
What's Your Reaction?