Unnao पाकिस्तान जेल में बंद तीन वर्ष से भारतीय नागरिक
भारतीय दूतावास ने कराया सत्यापन, युवक की वापसी की आस जगी
उन्नाव। पाकिस्तान जेल में एक भारतीय नागरिक तीन वर्ष से कैद। पाकिस्तान आर्मी ने नहीं कराई थी मुलाकात दूतावास से युवक के घर सत्यापन के लिए पहुंची पुलिस से एक बार फिर परिजनों को आस जगी। परिजनों ने युवक की वापसी के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर के मजरा सुल्तानखेडा निवासी सूरज पाल लोधी (45)पुत्र उमाशंकर मानसिक रुप से बिमार रहता था। परिजनों के अनुसार नवम्बर 2020 में लापता हो गया था। उसके बेटे पिंटू राजपूत ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व अक्टूबर 2021 में बीएसएफ ने सूचना दी थी कि एक युवक पाकिस्तान जेल में बंद है उसकी पहचान करने के लिए सूचना दी थी। आर्मी के साथ जम्मू गये थे एक सप्ताह भारतीय आर्मी के साथ रूकने के बाद पाकिस्तान की आर्मी ने पिता से मुलाकात नहीं कराया। अब भारतीय दूतावास से पिता का सत्यापन करने के लिए पुलिस घर पहुंची तब फिर परिजनों की आंखों में आंसू आ गये। इससे पहले पिता को छुड़ाने के लिए भारत सरकार से गुहार लगाया था।
अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तान एम्बेसी से भारतीय से पत्र मिला है कि सूरजपाल लोध का सत्यापन करके रिपोर्ट भेजे। उसके नाम राजस्व अभिलेखों के अनुसार रिपोर्ट भेज दी गई है।
What's Your Reaction?