Unnao news IAS एन बी एस राजपूत ने उन्नाव में शिक्षा की प्रेरणा दी
प्रतिभा सम्मान समारोह में आईएएस एन बी एस राजपूत ने छात्रों को सम्बोधित कर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया
Welive24, उन्नाव । आत्म विश्वास, कठिन परिश्रम, अनुसाशन, धैर्य छात्र चार काम अपने जीवन में उतार ले तो सफलता कदम चूम लेती है। लक्ष्य पाना आसान हो जाता है ।यह जानकारी संयुक्त सचिव आईएएस एन बीएस राजपूत ने उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह में कहा। राष्ट्रीय लोधी बौधिक संगठन के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह में अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अपने वक्तव्य दिया। इस मौके पर आयोजक छात्र-छात्राओं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
दिनांक 19 नवंबर 2023 रविवार को उन्नाव स्थित कलेक्ट्रेट के सामने निराला प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय लोधी बौद्धिक संगठन उन्नाव के तत्वावधान में लोधी समाज के प्रतिभा शाली बच्चों का करियर गाइडेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव आईएएस एनबीएस राजपूत ने लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी बनने के लिए धन कोई मायने नहीं रखता। गरीब तबके के लोग लालटेन की रोशनी स्टेशन के वाई-फाई से आनलाईन और खेतों में भी अपनी पढाई कर सकते हैं। बस उनको चार चीजों को अपने जीवन में उतारना होगा। जो कहीं खरीदने व मांगने से नही मिलते हैं। वह है आत्म विश्वास, कठिन परिश्रम,अनुसाशन और धैर्य जो पैसे से नहीं मिलते। उन्होंने ने अपने जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं भी किसान के घर से हूँ दीपक की रोशनी में भर्ती कराया शिक्षा ग्रहण की है। वहीं मौजूद छात्रों से उच्च शिक्षा के विषय में अपने अनुभव साझा किया। इससे पहले मां सरस्वती, अवंती बाई लोधी और शहीद गुलाब सिंह लोधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रवज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।. कार्यक्रम को मुख्य रूप से भूपेंद्र सिंह कासगंज, राम लखन लोधी, लक्ष्मी लोधी, सुनीता सिंह एवं चकबंदी के पीसीएस बृज बिहारी लोधी, रमेश चंद्र एडवोकेट, गोविंद सिंह राजपूत, सुधीर राजपूत SD E देवेंद्र कुमार प्रवक्ता, शिवदत्त प्रवक्ता, गोविंद शास्त्री, बच्चों का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम आयोजक डाॅक्टर जयनारायण लोधी, संयोजक बृजेश वर्मा, सह संयोजक बसंत लाल लोधी संचालन राज एडवोकेट ने किया। इस मौके पर विनोद लोधी,कपिल कुमार लोधी सनी कुमार लोधी आलोक कुमार लोधी एडवोकेट लव कुश लोधी मोहित लोधी अमित कुमार अजय कुमार गजेंद्र लोधी सुनील कुमार राजपूत आकाश वर्मा कमलेश राजपूत विशाल वर्मा रामवीर मुकेश कुमार लोधी दीनदयाल बीडीसी वीरेंद्र कुमार राजपूत आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?