Unnao crime नहीं थम रहा जमीनी विवाद न्याय की आस में लोग आग के हवाले होने को मजबूर
सोहरामऊ फिर सुर्खियों में शराब कांड के बाद आग से युवक झुलसा गम्भीर
Welive24, उन्नाव । जमीनी विवाद में उन्नाव प्रसाशन फेल साबित हो रहा है। जमीन के विवाद का न्याय न मिलने से किसान छुब्ध होकर आग लगाकर आत्म हत्या को मजबूर हो रहे हैं। उन्नाव मे कब थमेगा जमीनी विवाद। ऐसा ही मामला सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरावां गाँव मे वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था। बेस कीमती जमीन हथियाने के लिए लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और प्रसाशन को साधने में लगे रहे। न्याय न मिलने पर युवक ने लगाई आग। परिजनों ने उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। आक्रोशित लोगों ने मार्ग जाम कर दिया है।
थाना क्षेत्र के हसनापुर निवासी वीरेंद्र सिंह उम्र (55) वर्ष गाँव मे किराना दुकान करता है। गांव के लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है परिजनों के अनुसार मंगलवार सुबह वीरेंद्र दुकान की सफाई कर रहे थे। आरोप लगाते हुए कहा कि जमीनी विवाद को लेकर गाँव के कुछ लोगों ने वीरेंद्र को दुकान से खींचकर बगल के खेत मे ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।सोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गए।गांव में हडकम्प मच गया। परिजन आनन फानन अस्पताल ले गये। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गुस्साए परिजनो ने मार्ग जाम कर दिया।बताया कि 13 बिसुआ भूमि पर उक्त लोगो ने लंबे समय से कब्जा कर रखा था। कब्जे वाली जमीन पर परिजनो ने दबंगो द्वारा अस्थाई बाउंड्रीवाल करा दिया था।सोमवार को परिजनो ने डीएम से मिलकर शिकायत भी की थी। एसओ कमल किशोर दुबे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।उच्चाधिकारियों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे सीओ हसनगंज, अजगैन, पुरवा पुलिस बल तैनात है।
What's Your Reaction?