Unnao news खेत गये किसान का शव छह दिन बाद तालाब में मिला
वृद्धा का शव तालाब में मिलने से ग्रामीणों में सनसनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उन्नाव । खेत के लिए निकला वृद्ध का शव छह दिन बाद तालाब में उतराता मिला। तालाब में शव देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार कर कार्रवाई की जायेगी। पुरवा कोतवाली क्षेत्र भूपतिपुर निवासी गंगासागर लोधी (67 वर्ष पुत्र स्व बिल्लेश्वर किसानी करता था । उसके बेटे सन्तोष ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा कि 12 नवंबर की रात पिता घर से खाना खाकर खेत की रखवाली करने के लिए निकले थे तभी से वह लापता हो गये प। 15 नवंबर को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। शनिवार 18 नवम्बर को मंझगवा गांव स्थित बसहा झील में उसका शव उतराता मिला। खेत थे किसानों में शव देख सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर वीडियो व फोटोग्राफी कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
What's Your Reaction?