Unnao news तालाब में मगरमच्छ देख ऐसा क्या हुआ कि हडकम्प मच गया

गंगा नदी से बाढ़ के पानी में मगरमच्छ तालाब में पहुंचा चरवाहों ने देख ग्रामीणों को जानकारी दी वन रक्षक टीम ने पकड़ने के लिए जाल बिछाया

Sep 20, 2023 - 20:02
 0  165
Unnao news तालाब में मगरमच्छ देख ऐसा क्या हुआ कि हडकम्प मच गया
गुगल से मगरमच्छ की प्रकीकात्मक फोटो

Welive24 सफीपुर उन्नाव।कोतवाली के गंगा कटरी क्षेत्र के लोनारी गांव के पास बाढ़ के पानी से तालाब में मगरमच्छ पहुंचा। मगरमच्छ देख ग्रामीणों में हडकम्प मच गया। गंगा नदी से सटी कोली झील है।

. सफीपुर क्षेत्र के जमालनगर एहतमाली के मजरा लोनारी गांव के पास तालाब के पास बुधवार को रोज की भांति नोनारि व शेरपुर के ग्रामीण मवेशी चराने गए थे। सुबह को अचानक एक भारी भरकम मगरमच्छ तालाब के किनारे आ गया। जिसे देख ग्रामीण सुरजन लाल, निर्देश ने देखा उसके बाद उसको लकड़ी का बोटा समझ उसके पास से निकल पड़े जिससे मगर मच्छ पानी के अंदर चला गया। जिसके बाद सुरजन डर के मारे चीख पड़े और शोर मचाते हुए भाग खड़े हुए।मगरमच्छ निकलने के जानकारी अन्य ग्रामीणों को हुई तो वह एकजुट होकर तालाब पर गए। तबतक मगरमच्छ तालाब में तैरता हुआ चला गया। वहीं वन टीम ने एक झील के किनारे जेसीबी मशीन से दो बड़ी खंटी खोदी और उसमें मछली डालने की बात सामने आई। जिससे मगर मच्छ को पकड़ा जा सके। सूचना पर उप प्रभागीय निदेशक संतोष कुमार,वन अधिकारी नीरज कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में एक 12 सदस्यीय वन कर्मियों की टीम राजस्व लेखपाल सचेन्द्र कुमार के साथ मौके पर पहुंच झील में मगरमच्छ की तलाश शुरू कर दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow