Unnao माखी में गर्जा बुलडोजर अतिक्रमण आरोपी के दूसरे का गिरा मकान
रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर लेखपाल ने जेसीबी से आरोपी के बजाय दूसरे का गिरा दिया निर्माणाधीन मकान
उन्नाव ।एसडीएम के निर्देश पर माखी में गर्जा बुलडोजर ग्रामीणों के फूले हाथ पांव मकान न गिराने के लिए लेखपाल व पुलिस से गिड़गिड़ाते रही महिला ।आरोपी कई जगह महिला के मकान पर चला बुलडोजर। आखिर ग्राम प्रधान ने एसडीएम से बात कर बुलडोजर को रोकवाया तबतक लाखों का निर्माण ध्वस्त हो गया। मामला! रास्ते की जमीन को अधिग्रहीत करने की शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की थी। जिस पर प्रसाशन ने अतिक्रमण हटाने के लिए कोई नोटिस नहीं जारी की । एसडीएम के निर्देश पर बिना पूर्व सूचना के लेखपाल और पुलिस ने महिला का निर्माणाधीन मकान गिरवा दिया। महिला रोते बिलखते अपनी ग्रहस्थी समेटती रही।
तहसील हसनगंज के माखी थाना क्षेत्र के माखी के मोहल्ला थोक सराय निवासी शिवनरायन पुत्र स्व भगवती प्रसाद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के माजीद अली पुत्र सुहाग अली के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप लगाया है कि माजीद अली रास्ते में अतिक्रमण कर निर्माण कर रहा है। जिसपर हसनगंज एसडीएम नवीन चन्द्र ने रास्ते का अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया। बुधवार को लेखपाल संदीप वर्मा पुलिस बल और जेसीबी लेकर मौके पर पहंचे जहाँ माजीद की जगह रफीकुन पत्नी रफीक का निर्माणाधीन मकान गिरा दिया। रफीकुन रोते बिलखते गिरते हुए मकान को बचाने के लिए लोगों से मिन्नते करती रही। कहा पच्चीस वर्ष पूर्व गांव के देवराज सिंह के कब्जे की जमीन खरीदा था। मकान निर्माण के कारण ग्रहस्थी का सामान शौचालय में रखा था। बुलडोजर चलता देख रोते हुए बताया कि हमको मकान गिराने की कोई नोटिस नहीं दी गई। बिना पूर्व सूचना के मकान गिरा दिया गया। विवाद रास्ते के दूसरी तरफ माजिद और शिवनरायन का है । हमसे कोई विवाद नहीं है। मौके पर मौजूद लेखपाल संदीप वर्मा ने बताया कि 40 मीटर रास्ते के अतिक्रमण हटाने का एसडीएम से निर्देश मिला है। अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान शिशुपाल सिंह ने एसडीएम से फोन पर बात कर मामले को अवगत कराया। एसडीएम ने स्वयं रास्ता खाली कराने के निर्देश पर जेसीबी रोकवा दी।
What's Your Reaction?