Unnao crime माखी पुलिस ने ऐसा क्या किया
पुलिस ने टावर की चार बैट्री चोर को गिरफ्तार किया उनके पास से बैट्री बरामद कर जेल भेजा
Welive24, उन्नाव । माखी पुलिस ने टावर से चोरी की गई चार बैट्रियों के साथ चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
उनके पास से मिली बैटरियों के साथ दो बाइकों को सीज कर उन्हें जेल भेज दिया। दिनांक 10.12.2023 को माखी पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया कहा कि व0उ0नि0 राजपाल पुलिस बल के साथ शनिवार को सायं रऊकरना बाजार के पास चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध युवकों हिरासत में लिया उनके पास चार अदद चोरी की बैट्रियां टावर की , दो बाइक जिसपर बैटरियां लेकर जा रहे थे दो। पुलिस पूंछतांछ में उन्होंने पिंटू पाल पुत्र रामकिशन, एवन पुत्र प्रभूपाल, अक्षय पुत्र स्व0 रामआसरे लोधी निवासीगण रऊकरना थाना माखी जनपद उन्नाव शिवविलास पुत्र रामबाबू निवासी हमीरदेव मजरा माखी थाना माखी जनपद उन्नाव बताया। उनको गिरफ्तार किया गया तथा बरामद दोनों मोटरसाइकिलों को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 441/2023 धारा 41/411 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- वरि0उ0नि0 राजपाल, हे0का0 कृष्ण किशोर सिंह, का0 संदीप सचान, का0 कपिल कुमार
What's Your Reaction?