welive खुलासा
उन्नाव । भाई के दोस्त ने जहर देकर की थी बहन की हत्या । पुलिस ने चार दिन बाद हत्या का किया खुलासा । शादी शुदा आरोपी पर युवती शादी का दबाव बना रही थी। जिससे आरोपी युवक ने बाइक से दस किमी दूर जंगल मे ले जाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। हत्या में प्रयोग मोबाइल, बाइक व जहरीली शीशी का रेपर बरामद किया।
माखी थाना क्षेत्र बौनामऊ के मजरा लालताखेडा निवासी सुरेश की बेटी काजल (19) का शव दो अक्टूबर को गांव से लगभग दस किमी दूर मखारा जाने वाले कच्चे मार्ग पर पवई के जंगल में मिला था । चरवाहों की सूचना पर पवई के ग्राम प्रधान रामजीवन ने पुलिस को जानकारी दी थी । सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने मौके पर पहुंच उच्चाधिकारियों और फोरेंसिक टीम से जांच कराया था। पुलिस ने युवती के परिजनों से जांच शुरु कर उसके परिजन सहित एक सैकड़ा मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाया था। गुरुवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी थाना क्षेत्र के के कंजौरा निवासी रामचन्द्र का एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के अनुसार बताया कि युवती के भाई उमेश से दोस्ती थी। उमेश मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। आरोपी का घर आना जाना शुरू हो गया तभी से युवती के सम्पर्क में आया और दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती शादी का दबाव बनाने लगी उधर दो वर्ष पूर्व युवक की शादी हो चुकी थी। जिससे घबराये आरोपी ने युवती को ठिकाने लगाने के लिए एक अक्टूबर को मिलने के लिए बुलाया उसने बीज भंडार से एक कीटनाशक दवा की शीशी खरीद ली। युवती को बाइक से पवई के जंगल में गया जहां उसने बल पूर्वक युवती को जहर पिलाया और उसकी कनपटी पर वार कर तबतक गला दबाये रहा जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी को मुखबिर की सूचना पर भूमेशवर के पास से गिरफ्तार कर उसके पास युवती का मोबाइल, बाइक और कपड़े बरामद कर न्यायालय भेज दिया है।