Unnao पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

Jul 10, 2023 - 15:43
 0  151
Unnao पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह पत्थर कालोनी में पति ने पत्नी की चाकू से गोद कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों उसे जिला अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे।

कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के ईदगाह पत्थर कालोनी निवासी साहिस्ता परवीन (34)पत्नी शीबूखान का पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सोमवार को बात बढने पर पति शीबू ने पत्नी साहिस्ता पल चाके से हमला कर दिया। जिससे महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर एएसपी शशिशेखर सिंह , सीओ सिटी आशुतोष कोतवाल अश्वनी मिश्रा मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने बताया कि पति शीबू को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ की जा रही है। महिला का मायका मध्यप्रदेश इंदौर का है मायके वालों की तहरीर पर कार्रवाई की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow