Unnao दो युवक फांसी पर झूले, अलग-अलग थाना क्षेत्र का मामला

दो युवक फांसी पर झूले, अलग-अलग थाना क्षेत्र का मामला, परिजनों में मचा कोहराम

Jul 20, 2023 - 16:03
 0  29
Unnao दो युवक फांसी पर झूले, अलग-अलग थाना क्षेत्र का मामला

उन्नाव। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र में दो युवक फांसी के फंदे पर लटके मिले। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आस्वाशन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी ।

घटना - 1

कोतवाली गंगाघाट के मोहल्ला आदर्श नगर में सभासद के भतीजे का शव कमरे में फांसी से लटकता मिला। गंगाघाट घाट नगर पालिका के वार्ड नम्बर दो की सभासद उर्मिला गौतम का भतीजा मनीष कुमार (25) उनके साथ रहता था। गुरुवार को सुबह कमरे में दुपट्टे से उसका शव लटका मिला। जानकारी होते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों के अनुसार यूवक नौकरी को लेकर अवसाद में रहता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

 घटना-2

 सोहरामऊ थाना क्षेत्र बाबाखेडा मजरा भैसोरा निवासी अश्वनी कुमार पुत्र जमुना प्रसाद उम्र 35 वर्ष मजदूरी करता था। शुक्रवार को अज्ञात कारणों से गांव के बाहर बाग में एक पेड़ से रस्सी से फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने फांसी पर लटका देख परिजनों को जानकारी दी। उसके भाई रंजन ने पुलिस को सूचना दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow